कांग्रेस ने बागेश्वर उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नेताओं सहित विधायक नेता भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता विपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन के साथ ही सभी विधायकों और अनुशांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों के नाम शामिल हैं। जिले में प्रचार के लिए कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं।