बागेश्वर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने एक दिन पूर्व ही आम आदमी पार्टी छोड़कर शामिल हुए बसंत कुमार पर दांव लगाया है।
पार्वती आज कराएंगी नामांकन: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व केंद्रीय मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने सोमवार को बागेश्वर में उपचुनाव के लिए पार्वती दास के नाम की घोषणा की। भाजपा स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड ने तीन नामों का पैनल हाईकमान को भेजा था।इसमें पार्वती दास के साथ ही उनके बेटे गौरव दास का भी नाम था। केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड ने मंथन के बाद पार्वती दास के नाम पर मुहर लगा दी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्वती देवी बुधवार को नामांकन कराएंगी। इस दौरान सीएम पुष्कर धामी, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के साथ ही पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे।
बसंत 17 को भरेंगे पर्चा: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सोमवार को बागेश्वर में पार्टी के प्रत्याशी के रूप में बसंत कुमार के नाम की घोषणा की। माहरा ने कहा, बसंत के साथ भैरवनाथ टम्टा, रंजीत दास समेत चार लोगों का नाम पैनल में शामिल था। रंजीत दास ने भाजपा में जाकर टिकट वितरण की राह सरल कर दी।इसके बाद तीन लोगों के नाम हाईकमान को भेजे। वहां से प्रत्याशी फाइनल होने पर घोषणा कर दी गई। माहरा बोले, कांग्रेस प्रदेश में जनता की लड़ाई लड़ रही है। हमें मिलकर जातिवादी ताकतों को हराना है। कांग्रेस एकजुटता से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उपचुनाव जीत रही है।