गरुड़ तहसील के मनाखेत कुरसाली के ग्रामीणों ने बागेश्वर विधानसभा और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान कर दिया। सूचना पर गांव पहुंची स्वीप की टीम ने उन्हें उपचुनाव में मतदान के लिए मना लिया। कुलसारी के ग्रामीण 20 साल से सड़क की मांग कर थे, लेकिन उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई। इससे नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया।
लंबे समय से हम सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। स्वीप टीम ने हमारी बातों को प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिया है। इस उपचुनाव में हम मतदान करेंगे, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले मांग पूरी नहीं हुई तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। महेंद्र सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान कुलसारी