बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र मे उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में सात दिन से फंसे 40 श्रमिकों को अभी तक सुरंग से बाहर न निकाले जाने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ ऐतिहासिक गांधी चबूतरे पर केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान सभा को संबाेधित करते हुए पहाड़ बचाओ आंदोलन के प्रमुख भुवन पाठक ने कहा कि सुरंग के अंदर सात दिन से फंसे 40 श्रमिकों बाहर न निकाल पाना सरकार की विफलता का परिणाम है। फंसे श्रमिकों के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है। सरकार फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के प्रति गंभीर होती तो दो दिन के अंदर बाहर निकाल लेती। वक्ताओं ने कहा सरकार शीघ्र श्रमिकों को बाहर नहीं निकाल पाई तो कांग्रेस प्रदेश में आंदोलन शुरु करने को मजबूर होगी।