उत्तराखंड: गुरुवार शाम को बद्रीनाथ धाम जा रहे श्रद्धालु बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। दरअसल जोशीमठ से पहले एक पहाड़ अचानक दरक कर बदरीनाथ जाने वाले हाईवे NH-58 पर गिर गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के वाहनों की कतार हाइवे पर लगी हुई थी। गनामत यह रही कि वाहन थोड़ा पीछे थे, कहीं आगे होते तो वो मलबे की चपेट में आ जाते और कोई अप्रिय घटना घट सकती थी।
सैकड़ों श्रद्धालु फंसे
बता दें कि बद्रीनाथ हाईवे के हेलंग में पहाड़ी से मलबा गिर जाने के कारण यात्रा को रोक दिया गया है जिससे सैकड़ों श्रद्धालु फंसे हुए हैं। पहाड़ से मलबा गिरने का वीडियो भी सामने आया है, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गौचर, कर्णप्रयाग और लंगास में बैरियर लगा दिए हैं और लोगों को अपने अपने स्थानों पर रुकने को कहा है।