देहरादून,
उत्तराखंड में मानसून सीजन में जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें भी दोगुनी हो गई हैं। लेकिन, चिंता की बात है कि मानसूनी बारिश में डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। उत्तराखंड के इस शहर में डेंगू के छह मरीज मिले हैं। डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
देहरादून में डेंगू ने दस्तक दे दी है। शहर में सोमवार को छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अजयपुर की एक महिला मरीज को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम समेत अन्य विभागों की बैठक लेकर सघन निगरानी के निर्देश दिए हैं।
जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी के मुताबिक छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। मरीज सिंगल मंडी, रेस्टकैंप, कुसुम विहार और पथरीबाग के हैं। मरीज 20 से 50साल के हैं। विकासनगर निवासी 32 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव मिली है। पांच मरीज घर पर हैं, मरीजों की स्थिति
सामान्य है। जिन भी क्षेत्रों में मरीज मिले हैं, वहां निरोधात्मक
कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम वहां फॉगिंग करवा रहा है।
लक्षण नजर आएं तो तुरंत हो जाएं सतर्क वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट ने कहा कि तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी, आंखों के पीछे दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते, मांसपेशियों, जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना आदि लक्षण दिखें तो सतर्क हो जाएं और जल्दी डॉक्टर को दिखाएं।
स्कूलों में बच्चों को फुल स्लीव ड्रेस में बुलाया जाए डीएम सोनिका ने डेंगू प्रभावित इलाकों में सघन कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि डेंगू सर्वे और लार्वा नष्ट करने का व्यापक अभियान चलाया जाए। अधिकारियों को प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार को निर्देशित किया कि विद्यालयों में बच्चों को फुल ड्रेस में बुलाया जाए।