माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात लगभग साढ़े दस बजे की है। जब दोनों को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी मीडियाकर्मी बनकर तीन बदमाश बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। वारदात को तीन हमलावरों ने अंजाम दिया। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गोली मारने वाले बदमाश मीडियाकर्मी बन कर आए थे
अतीक अहमद और भाई अशरफ अहद की 9 राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी गई। ये हत्याकांड तब हुआ, जब पुलिस भारी सेक्योरिटी में उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रही थी। बीच में अतीक और अशरफ मीडिया से बातचीत के लिए रुके थे, जब उनके सिर में गोली मार दी गई। बताया जा रहा है कि हमलावर मीडियाकर्मी के रूप में आए थे। वारदात के बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
धारा 144 लागू
अतीक अहमद और अशरफ के मर्डर के बाद प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही पीएसी और आरएएफ बल भी तैनात कर किए गए हैं। साथ ही प्रयागराज की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया। तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई और मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।