एसएसजे परिसर में शुक्रवार को आर्यन छात्र संगठन ने नवनियुक्त डीएसडब्ल्यू प्रो.शेखर चंद्र जोशी का स्वागत किया व और छात्रावासों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन प्रेक्षित किया । जिसमे मुख्य रूप से शैलजा,जियारानी होस्टल की छात्राओ को कोचिंग जाने मे समय के आभाव से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके निवारण के लिए आउटिंग की टाइमिंग को बड़ाया जाए,समस्त होस्टल मे wifi की मांग,समस्त छात्रवासों मे जल्द से जल्द रंगरोहन किया जाए,छात्रवासों मे खराब हुई छतों का पुनर्निर्माण किया जाए ,छात्रवासों मे अच्छी गुणवत्ता का भोजन प्रदान किया जाए,छात्रवासों मे साफ सफाई हेतु एक निजी पर्यावरण मित्र को नियुक्त किया जाए और समस्त होस्टल मे पानी की समस्याओं का तुरंत निवारण व aquagurad लगाने की मांग। साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओ ने कहा यदि एक सप्ताह के भीतर अगर ये मांगे पूरी नही हुई तो आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा के कार्यकर्ता अनिश्चिकालीन धरने पे बैठेंगें।