अमृतसर में एक बार फिर धमाका हुआ है। इस बार ये धमाका हेरिटेज स्ट्रीट के बाहर सुबह 6.30 बजे हुआ है किसी ने विस्फोटक (बम) को हेरिटेज पार्किंग में धागे से लटका दिया और वहीं पर धमाका हुआ। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले शनिवार देर रात भी अमृतसर में धमाका हुआ था। ये धमाका गोल्डन टेंपल के पास हुआ था जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी।
बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद
जानकारी के मुताबिक सोमवार को हुआ धमाका भी गोल्डन टेंपल के पास बताया जा रहा है। हालांकि इसकी इंटेनसिटी ज्यादा नहीं थी। लगातार दूसरे दिन हुए धमाके से लोगों में डर का माहौल है। धमाके में किसी तरह के नुकसान या चोट की खबर नहीं है। मौके पर पुलिस कमिश्नर पहुंच चुके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्लास्ट की आवाज काफी तेज थी और लोगों ने इसके बाद वहां पर धुआं उड़ता हुआ देखा। बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।