इसरो के चंद्रयान-3 मिशन की टीम में शामिल वैज्ञानिकों में अल्मोड़ा की बेटी तन्मय तिवारी भी हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। तन्मय के पिता सुरेश चंद्र तिवारी ने बताया कि बेटी ने बीटेक पंतनगर विवि और आगे की शिक्षा मुंबई से की। 2017 में इसरो में तैनाती मिली। वर्तमान में वह इसरो मुख्यालय में सीनियर साइंटिस्ट इंजीनियर ग्रेड-2 के पद पर तैनात हैं। तिवारी बताते हैं कि वह एसबीआई के प्रबंधक पद से 2018 में सेवानिवृत्त हुए। मूल रूप से दौलाघट के रमड़ा गांव अल्मोड़ा के निवासी हैं। और अभी काशीपुर में रहते हैं । ग्राम की बेटी की इस उपलब्धि में ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। , हवालबाग विकासखण्ड के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गोपाल खोलिया , क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल खोलिया पान सिंह ,जीवन सिंह तड़ागी, विजय भंडारी ,सत्यम बिष्ट, आनद सिंह तड़ागी,जगजीवन ,गणेश जलाल , सौरव तिवारी आदि लोगो ने खुशी जाहिर की ।