पेपर लीक मामले ने एक बार फिर युवाओं का सब्र तोड़ दिया है। बुधवार को बड़ी संख्या में युवक-युवतियां गांधी पार्क में इकट्ठा हुए और सभा कर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। सभा के बाद प्रदर्शनकारियों ने चौघानपाटा से मुख्य बाजार तक जुलूस निकाला और जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगातार हो रहे पेपर लीक ने मेहनत करने वाले परीक्षार्थियों का भविष्य खतरे में डाल दिया है। उनका आरोप था कि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर संवेदनशील नहीं है और बार-बार लीक की घटनाओं के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। युवाओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि दोषियों को कठोर सजा न मिली तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी), उपपा समेत कई सामाजिक संगठनों ने भी इस विरोध को समर्थन दिया। संगठनों ने राज्य सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। यह विरोध प्रदर्शन साफ इशारा कर रहा है कि पेपर लीक प्रकरण अब केवल परीक्षा का मुद्दा नहीं रहा, बल्कि राज्य की राजनीति का बड़ा सवाल बन गया है।
