पंचायत चुनावों में इस बार युवाओं का दबदबा देखने को मिल रहा है। चौखुटिया ब्लॉक की महतगांव ग्राम पंचायत ने युवा नेतृत्व को प्राथमिकता देते हुए 24 वर्षीय दीपेश हर्बोला को ग्राम प्रधान चुनकर नया इतिहास रच दिया है। दीपेश ने अपने प्रतिद्वंदी इंद्र सिंह को 53 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। उन्हें कुल 123 वोट मिले जबकि इंद्र सिंह को केवल 70 मतों से संतोष करना पड़ा। इस जीत के साथ ही दीपेश चौखुटिया ब्लॉक के सबसे युवा ग्राम प्रधान बन गए हैं। गांव में दीपेश की जीत के बाद उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उन्हें कंधों पर उठाकर जश्न मनाया। गांव के युवाओं में विशेष खुशी देखी गई। ग्रामीणों का कहना है कि अब समय है कि युवाओं को नेतृत्व के अवसर दिए जाएं ताकि गांवों में नई सोच और ऊर्जा के साथ विकास हो सके। जीत के बाद दीपेश ने कहा, गांव का विकास और यहां की समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जनता का भरोसा बनाए रखना मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
