अल्मोड़ा जागेश्वर विधानसभा के जैंती तहसील की धकिया बैंड से जैंती भनोली वाली रोड की बदहाल स्थित से क्षेत्र की जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डो की वजह से बहुत बड़ा सड़क हादसा होने का भी भय बना हुआ है। इस बारे मे जानकारी देते हुए अल्मोड़ा जागेश्वर विधानसभा के जैंती तहसील युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष जागेश्वर गोपाल मेहरा ने बताया की धकिया बैंड से जैंती भनोली वाली रोड के हुए बहुत ही बुरे हाल बने हुए हैं जिसकी वजह से क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है साथ ही साथ टैक्सी गाड़ी का भी काफी नुकसान हो रहा है और भविष्य में ऐसी रोड से बहुत बड़ा हादसा होने का भी भय है। सड़क की ऐसी स्थिति देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को शर्म आनी चाहिए। कांग्रेस नेता गोपाल मेहरा ने बताया की जैंती भनोली सड़क मार्ग गड्ढे नहीं भरे गए तो समस्त क्षेत्र वासियो के साथ मिलकर रोड जाम करने के लिए मजबूर होंगे। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ डबल इंजन की बात करते हुए गांव के क्षेत्र के लोगों को प्रभावित करती है विकास के नाम पर लोगों को धर्म और जाति में करती है इन सगुन का हाल देखकर साफ-साफ नजर आता है कि भारतीय जनता पार्टी का विकास विरोधी नीति जनता के सामने दिख रही है अगर सड़कों का हाल सही नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस समिति क्षेत्रवासी के साथ सड़क में सरगम करके सरकार को चेतानी का काम करेगी