यूथ कांग्रेस ने उत्तराखंड में लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए “पेपर चोर गद्दी छोड़” के नारे लगाए। दीपक कुमार ने कहा कि वर्ष 2016, 2018, 2021, 2023 और अब 2025 में पांच बार परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। यह स्पष्ट करता है कि प्रदेश में नकल माफियाओं और सरकार का गठजोड़ बेरोकटोक चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर विभाग में माफियाओं का दबदबा है, जिसके कारण युवा बेरोजगारी और निराशा की स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि पेपर से ठीक एक दिन पहले हाकम सिंह और पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया गया, फिर भी परीक्षा के दिन आधे घंटे के भीतर ही प्रश्नपत्र बाहर आ गया। इससे सवाल उठता है कि आखिर इसके पीछे कौन से बड़े चेहरे शामिल हैं? विरोध कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, भैरव गोस्वामी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, जिला उपाध्यक्ष इसरार अहमद, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अधिवक्ता गोपाल भट्ट, नगर अध्यक्ष जगदीश तिवारी, युवा कांग्रेस नेता वैभव पांडे, दानिश खान, कमल मेहता, भगवान भोजक, राहुल कुमार, सौरभ उप्रेती, विकास रावत, कमलेश उप्रेती, ब्रिजेश जोशी, सुंदर आर्य, अब्दुल रहमान, दिनेश पांडे, दिनेश कुमार आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
