अल्मोड़ा नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, आर्मी केंट में एक घर में हजारों की चोरी करने वाले युवक को अल्मोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी केंट निवासी सतबिन्दर सिंह ने कोतवाली अल्मोडा में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि आर्मी कैन्ट परिसर के खाली आवासीय परिसरों से दिनाँक 29/30 की रात्रि में किसी अज्ञात चोर ने कमरो का ताला व दरवाजे तोड़कर वेसन मिक्सर, वॉल मिक्सर, दीवार मिक्सर व शॉवर मिक्सर आदि सामान जिसकी चोरी कर लिया है,जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में पुलिस ने एफआईआर नं0- 57/2025 धारा 305 (ए)/331 (4) बीएनएस बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी देवेन्द्र पींचा, द्वारा मामले का संज्ञान लेकर संबंधितो को चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण करने व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। पुलिस ने टीम गठित करके हिमांशु देवड़ी उम्र 25 साल निवासी अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया।
