अल्मोड़ा जिले के युवा शटलर लक्ष्य और चिराग सेन की जोड़ी एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। एशिया चैंपियनशिप के लिए दोनों खिलाड़ियों के हुए चयन पर गृह क्षेत्र अल्मोड़ा में खुशी की लहर है। उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि मलेशिया के शाह आलम शहर में आगामी 13 से 18 फरवरी तक एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता प्रस्तावित है। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के अल्मोड़ा निवासी युवा शटलर लक्ष्य सेन और उनके भाई चिराग सेन देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया कि बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से आठ जनवरी को एशियन चैंपियनशिप के लिए भारती बैडमिंटन टीम में दोनों भाइयों का चयन हुआ था। दोनों भाई पहली बार एशिया बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
