अल्मोड़ा: लमगड़ा में ममेरे भाई की शादी में शामिल होने आए एक युवक की गधेरे में बने तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सेल्फी लेते समय हुआ। खुशियों वाले घर में हादसे के बाद मातम पसर गया है।
एक जून को होनी थी भाई की शादी
जानकारी के मुताबिक कृष्णा (19) पुत्र भीम सिंह फर्त्याल हाल निवासी लालकुआं के बिंदुखत्ता मूल निवासी लमगड़ा डोल अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने अपने ननिहाल लमगड़ा के गौलीमहर आया था। भाई की शादी एक जून को होनी थी। मंगलवार सुबह वह गांव के ही कुछ युवकों के साथ काफल तोड़ने जंगल में चला गया। इस दौरान सभी ग्राम पंचायत सिरसौड़ा के तोक धारीरौ के गधेरे में बने तालाब पहुंचे जहां कृष्णा सेल्फी लेने लगा और अनियंत्रित होकर तालाब में गिरकर डूब गया। लोगों ने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इसी साल पास की हाईस्कूल की परीक्षा
कृष्णा की अचानक मौत से मां और भाई बहनों का बुरा हाल है। किसी के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। बता दें कि कृष्णा तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसने इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी।