अल्मोड़ा जिले में धौलादेवी ब्लाक के जागेश्वरक्षेत्र में आज दिनांक 21 जून को नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के वालिंटियर विवेक सुयाल और सौम्या महरा द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख योग प्रशिक्षक के रूप में महेंद्र महरा एवं दयाल पांडे उपस्थित रहे। इस योग कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम के अभ्यास किए, जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के महत्व को समझा। आयोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई।