रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस (राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस) के उपलक्ष में अल्मोड़ा इकाई द्वारा योग निलियम संस्थान में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राम कृष्ण कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज उपस्थित रहे। महाराज ने कहा आज के छात्र का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी तो है ही लेकिन आज के युवा को अध्यात्म का ज्ञान भी होना जरूरी है और छात्र जीवन में हमें अनुशासन को अपनाना चाहिए।
प्रांत उपाध्यक्ष अभाविप डॉक्टर बलवंत कुमार ने कहा अभाविप अपने 75 वर्ष में प्रवेश कर चुकी है । और विद्यार्थी परिषद अपने इन 75 वर्षों में एबीवीपी ने प्राथमिकता के साथ समय समय पर जनता की समस्याओं और विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए कदम उठाए हैं ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में योगनिलियम संस्थान के संस्थापक डॉ प्रेम प्रकाश पांडे उपस्थित रहे । प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सह संयोजक दिव्या जोशी ने किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख काजल थापा, विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे, प्रांत सह मंत्री दीपक उप्रेती, नीरज बिष्ट, साहिल नेगी, मनमोहन गैडा, हिमांशु परगई,आदि उपस्थित रहे।
