अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान अल्मोड़ा में आज दिनांक 03 फरवरी को ‘विश्व कैंसर दिवस’ को मनोय जाने के लिये मेडिकल कालेज में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के बीच डॉ. राहुल सिंह (प्रभारी ऑनकोलोजी कैंसर विभाग) ने विश्व कैंसर दिवस हेतु साल 2024 की थीम “Close the core Gap” Cate (लोज द केअर गेप) पर विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया।
साथ ही मेडिकल कालेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग और ऑनकोलोजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य, मेडिकल कालेज अल्मोडा के दिशा निर्देशन में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य मे एक क्विज कम्पटीशन भी कालेज परिसर में आयोजित किया गया। जिसमे डॉ. मशरूफ एच. खान (असि. प्रोफे. कम्यूनिटी मेडिसिन), डा. प्रीति, डा. दिप्ती, डा. शालनी, डा. दिनेश, डा. अंकित, व डा. अनामिका (कम्यूनिट मेडिसिन विभाग) द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।