अल्मोड़ा नगर में बृहस्पतिवार को खत्याड़ी सब स्टेशन में अचानक तकनीकी फॉल्ट आ गया जिसके चलते नगर के चौघानपाटा और इससे सटे इलाकों में करीब तीन बजे बत्ती चली गई। बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगो को हीटर, ब्लोअर आदि का संचालित नहीं कर सके जिससे उन्हें ठंड का सामना करना पड़ा। बाद में निगम के कर्मचारियों ने तकनाकी खराबी को दूर किया। जब जाकर करीब 4.30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। चौघानपाटा क्षेत्र में कई कार्यालय है। बिजली गुल होने से कार्यालयों समेत फोटो स्टेट, फोटो शॉप, कंप्यूटर इंस्टीट्यूट समेत विद्युत संचालित कारोबार भी प्रभावित रहा। जिससे कारोबारियों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा। लोगों ने बताया कि आए दिन बिजली गुल होती है। उन्होंने कहा कि बिजली का पूरा बिल चुकाने के बाद भी निगम उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा नहीं दे रहा है। विद्युत आपूर्त व्यवस्था दुरुस्त की जाए।