महिला कल्याण संस्था द्वारा सावन मेले को लेकर सभी समूह की महिलाओं के साथ बैठक की गई जिसमें महिलाओं को नियम बताए गए तय किया गया एक ग्रुप में 7 महिलाएं भाग लेंगी पांच महिलाएं कुमाऊनी परिधान में एवं दो महिलाएं व्यंजन प्रतियोगिता में भाग लेंगी महिलाओं को सेली घर से ही सजाकर लानी है तथा मेहंदी भी घर से ही लगाकर लानी है व्यंजन वाली महिलाओं के लिए मेहंदी अनिवार्य नहीं है कुमाऊनी परिधान में जो महिलाएं भाग ले रही हैं वह कुमाऊनी गाने में डांस एक साथ ही करेंगी । जो महिलाएं कुमाऊनी परिधान में भाग ले रही हैं । यदि उन्होंने नंदा देवी भवन में तैयार होना है तो वह समय से 12:00 बजे अवश्य पहुंच जाएं कार्यक्रम 1:30 बजे से शुरू हो जाएगा । बैठक में तय हुआ की जो भी ग्रुप प्रथम द्वितीय तृतीय आएगा उसे नगद पुरस्कार दिया जाएगा ।बैठक की अध्यक्षता रीता दुर्गापाल द्वारा एवं संचालन मीता उपाध्याय द्वारा किया गया बैठक में सुनरा कोट , मां दुर्गा शक्ति जोहर सांस्कृतिक समिति सर्वोदय , नगर खोलटा घुश्मेश्वर महिला समिति जाखंड देवी , समिति आंचल दल न्यू कॉलोनी सरसों , मां नंदा सर्व दलीय समिति , भुवनेश्वर महादेव कर्नाटक खोला , सेम मंदिर ग्रुप खत्याड़ी व संस्था की सभी महिलाएं उपस्थित थी ।