खेल विभाग के तत्वावधान में खेलो इंडिया के तहत दिनांक 11 फरवरी रविवार को इंडोर स्टेडियम पर महिला लीग ताइक्वांडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया है। युवा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करें और राज्य का नाम रोशन करें। इसमें चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत, देहरादून और बागेश्वर की टीमों ने भाग लिया।
इन खिलाड़ियों ने मारी बाज़ी-
-अंडर 47 भार में बागेश्वर की डौली फर्स्वाण प्रथम, अल्मोड़ा मानवी साह द्वितीय।
-अंडर 51 भार में अल्मोड़ा की पूर्णिमा प्रथम, बागेश्वर की प्रशस्ति द्वितीय।
-अंडर 55 भार में बागेश्वर की पूजा दानू, संजना क्रमश: रहे।