अल्मोड़ा: पुरानी और जर्जर हो चुकी महिला अस्पताल की इमारत का जल्द जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए 298.88 लाख रुपये की स्वीकृति आ चुकी है। अस्पताल की पुरानी हो चुकी इमारत को ध्वस्त कर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भूकंपरोधी इमारतों का निर्माण किया जाएगा।
मरीजों की परेशानी को देखते हुए भवन के सुधारीकरण और जीर्णोद्धार की योजना बनाई
बता दें कि जिला मुख्यालय में स्थित महिला अस्पताल का भवन काफी पुराना हो गया है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मरीजों की परेशानी को देखते हुए तत्कालीन डीएम वंदना ने भवन के सुधारीकरण और जीर्णोद्धार की योजना बनाई और प्रस्ताव तैयार कर जिला योजना में प्रमुखता से शामिल किया। अब तत्कालीन डीएम की ओर से जिला योजना के तहत भवन के जीर्णोद्धार के 298.88 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त कराई गई है। जल्द ही जीर्णोद्धार का काम शुरू होगा।
मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
जीर्णोद्धार में प्राइवेट व जनरल वार्ड का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा सभी चिकित्सकों के लिए प्रथक कक्षों का निर्माण, ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, अल्ट्रासाउंड कक्ष आदि तैयार किए जाएंगे। साथ ही हैरिटेज ईमारत को सुरक्षित स्थिति में तैयार कराते हुए सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा।