अल्मोड़ा नगर के एनटीडी खेल मैदान में विधायक मनोज तिवारी ने महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रतिभा दिखाने के लिए जो मंच दिया गया है वह सराहनीय है। मंगलवार को मां नंदा सर्वदलीय महिला संस्था की ओर से आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच जै श्री और स्टेडियम स्टैनिज के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए जै श्री ने 51 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी स्टेडियम स्टैनिज की पूरी टीम 27 रन पर आउट हो गई और जै श्री ने 24 रन से मैच जीत लिया। दूसरा मुकाबला मां नंदा और एनटीडी के बीच खेला गया। मां नंदा ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए। एनटीडी की पूरी टीम 40 रन पर आउट हो गई और मां नंदा ने 18 रन से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।