मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति की ओर से अल्मोड़ा जिले में पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार 7-ए साइड महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर रविवार को मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति ने नंदो दवी परिसर में प्रेस वार्ता की। आयोजित प्रेस वार्ता में समिति की गीता मेहरा ने बताया कि कल यानि 23 जनवरी मंगलवार से अल्मोड़ा के एनटीडी स्थिति हीरा डुंगरी मैदान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ऐसा पहली बार है की जिले में पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि इस प्रतियोगिता में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि एसएसपी देवेंद्र पींचा और उनकी धर्मपत्नी की ओर से किया जाएगा।