अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान क्षेत्र की 25 से अधिक महिलाएं 50 से अधिक लावारिस जानवरों को बिनसर छोड़ने पर दो गांवों की महिलाएं आपस में भिड़ गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भतरौंजखान क्षेत्र की लावारिस जानवरों को लेकर महिलाएं जैसे छह किमी दूर रीची गांव तक पहुंची। तो वहां पहुंचते ही रीची गांव की महिलाओं उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। भतरौंजखान क्षेत्र की महिलाओ ने बताया कि वे इन मवेशियों को दनपौ गांव से सौनी बिनसर के जंगल में छोड़ने जा रही हैं ताकि ये फसल बर्बाद न करें। अपने गांव के नजदीकी क्षेत्र में लावारिस जानवरों को छोड़ने की बात सुन रीची की महिलाएं गुस्सा उठीं। इस पर दोनों पक्षों में बहस होने लगी। और देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। मारपीट में एक गांव की तीन महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।