
अल्मोड़ा जिले के काफलीखान क्षेत्र में शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर दिनांक 20 मई सोमवार को क्षेत्र की महिलाओं ने तहसील पहुंचकर धरना दिया। उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंचकर कहा कि चौराहे पर शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में अराजकता का माहौल बन रहा है। यहां की अधिकतर जनता कृषि व मजदूरी से जीवन यापन करती है। शराब की दुकान खुलने से बच्चों और युवाओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शराब की दुकान हटाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी दिया।