अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में वीकेंड के दिनों में काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है। वहीं जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से होटल और होम स्टे कारोबारियों के चेहरे भी खिले रहे। दिनांक 20 मई सोमवार को भी धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। तीन दिन की बात करें तो करीब 15 हजार से अधिक देसी-विदेशी पर्यटकों ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।