अल्मोड़ा नगर के रानीधार क्षेत्र में आज दिनांक 13 जुलाई शनिवार कों स्थानीय लोग 23वें दिन भी धरने पर डटे रहे। सड़क की बदहाली और सीवर लाइन की जांच के लिए रानीधारा की महिलाओं ने जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन को चेताया और जनता की समस्याओं के निराकरण की मांग की। कहा कि मानसून सीजन में लोगों को आपदा का भय सता रहा है। रानीधारा में मार्गों से बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। सीवर लाइन बिछाने में लापरवाही बरती गई है, लेकिन उनकी जांच तक कराने को प्रशासन तैयार नहीं है। महिलाओं ने शासन-प्रशासन पर उनकी उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया। कहा कि वह शासन-प्रशासन को चेताने के लिए आंदोलन को व्यापक रूप देंगे। इस दौरान विनय किरौला, दीप चंद्र पाण्डे, आनंद सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह नेगी, गीता पंत, शम्भू दत्त बिष्ट, सुधा उप्रेती, भगवती जोशी, सुनीता पाण्डे, गीता पाण्डे, नीमा पंत, मुन्नी बिष्ट, नीरजा चौहान, पूनम जोशी, ज्योति पाण्डे, दीपा बिष्ट, तनुजा पंत, मनीषा पंत, पवन पंत, कलावती भाकुनी, सुशीला बिष्ट, मीनू पंत, हंसी रावत, कमला दरम्वाल, उमा अलमिया, भगवती डोगरा, कमला बिष्ट, माया बिष्ट आदि मौजूद रहे।