अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 06 मई को महिला कांग्रेस कार्यकताओं ने कर्नाटका राज्य में जनता दल सेक्युलर के सांसद प्रजवल्ल रेवान्न द्वारा 500 से भी अधिक महिलाओं के साथ किए गए यौन उत्पीडन के विरुद्ध रोष व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिला कांग्रेस कार्यकताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा यौन उत्पीडनकारी को बचाने का प्रयास करने के कारण अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही हुई जिससे देश भर व महिला कांग्रेस कार्यकताओं में रोष व्याप्त है। जिससे उत्पीडनकारी को कड़ी से कड़ी सजा देने की आवश्यकता है। जल्द से जल्द अपने स्तर व्यक्तिगत हस्तसेव कर उत्पीडनकारी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस मौके पर महिला ज़िला अध्यक्ष राधा बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष सेवादल शोभा जोशी, प्रदेश सचिव लीला जोशी, ज़िला महामंत्री तारा तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति बिष्ट, ज़िला उपाध्यक्ष फेमिना ख़ान, ज़िला सचिव तारा भंडारी आदिक लोग मौजूद थे।