अल्मोड़ा जिले में मौजूद बेरोजगार व्यक्ति रोजगार पाने की आस में रोजगार प्रयास पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा रहे हैं लेकिन इन लोगो को रोजगार देने में विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। पिछले तीन महीने के अंदर मात्र एक ही विभाग ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रयास पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर संचालित रोजगार प्रयास पोर्टल में जिले के 438 बेरोजगारों ने रोजगार मिलने की उम्मीद में अपना पंजीकरण कराया है। पंजीकरण के बाद उन्हें सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर नौकरी मिलने की आस जगी थी। नौ अक्तूबर 2023 से शुरू इस पोर्टल में स्वास्थ्य विभाग के अलावा किसी भी विभाग और आउटसोर्स एजेंसी ने अपना पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे बेरोजगारों के रोजगार देने की राह कठिन नजर आ रही है।