
अल्मोड़ा जिले में लावारिस कुत्ते और बंदरों का उत्पात लगातार बढ़ रहा है। नगर में रोजाना 15 से ज़्यादा लोग जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे और कुत्ते, बिल्ली और बंदरों के हमले में घायल करीब सात से आठ लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। फरवरी में जिला अस्पताल में 184 लोग घायल होकर अस्पताल की दौड़ लगाने के लिए मजबूर हुए। नगर के माल रोड, धारानौला, सरकार की आली, एनटीडी, धार की तुनी, पांडेखोला समेत अन्य हिस्सों में इन जानवरों का खौफ बना हुआ है। दोनों ही जानवर आए दिन स्कूल जा रहे बच्चों के साथ ही राह चलते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। जिला अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में कुत्ते के हमले में घायल 163, बिल्ली के पांच और बंदर के हमले में घायल 16 लोग अस्पताल पहुंचे।