अल्मोड़ा नगर में लगातार बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी/नगर आयुक्त नगर निगम रामजी शरण शर्मा ने आज स्वयं नगर का स्थलीय निरीक्षण किया। करबला से धारानौला तक कई प्रमुख स्थानों का जायज़ा लेते हुए उन्होंने जाम की स्थिति और उपलब्ध स्थानों का निरीक्षण किया।नगर आयुक्त ने कहा कि जाम की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त पार्किगो का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में आज दुवालखोला, ताम्र नगरी, ऑफिसर कॉलोनी, बाड़ीबगीचा और धारानौला क्षेत्रों में संभावित पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चयनित स्थानों पर पार्किंग निर्माण के प्रस्ताव जल्द तैयार कर शासन को भेजे जाएं।मौके पर मौजूद नगर प्रमुख अजय वर्मा ने बताया कि नगर में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। जल्द ही नई पार्किंगों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, जिससे शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिल सके।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह भंडारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
