अल्मोड़ा नगर की वाल्मिकी बस्ती राजपुर में बाल्मीकि समाज की एक बैठक हुई जिसमे नगरपालिका कांप्लैक्स के बाहर गार्डन में भगवान वाल्मिकी की मूर्ति बनाने हेतु जगह देने पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी का शुक्रिया अदा किया। इस मौक़े पर अपनी ख़ुशी को व्यक्त करते हुए वाल्मिकी समाज के लोगों ने कहा कि वाल्मिकी की मूर्ति स्थापित करने के लिए जगह देने पर समाज के प्रधान सेनापाति सिकन्दर पवार लंबे समय से प्रयासरत थे, आखिरकार अब उनके कई प्रयासों के बाद मूर्ति स्थापित हो गई है। वक्ताओं ने इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी सहित पालिका के सभी सभासदो,अधिशासी अधिकारी और विधायक मनोज तिवारी का भी आभार व्यक्त किया। कहा कि वाल्मिकी समाज इस योगदान को कभी नहीं भूल पाएगा। आपको बता दे की इस मूर्ति को बनाने के लिए केवल वाल्मिकी समाज से ही चंदा लिया जाएगा। चंदा लेने के लिए बनाई गई कमेटी में अध्यक्ष अमरेश, अमित कुमार, अमित, कपिल, नीरज, संजू, मुकुल चौहान, संजीत को शामिल किया गया है। इसके साथ ही वाल्मिकी जयंती के मौके पर निकलने वाली शोभा यात्रा की कमेटी में अध्यक्ष बादल, उपाध्यक्ष रीतिका महासचित विवेक, सचिव अंकित, उपसचिव राज और अभिषेक कोषाध्यक्ष चुने गए।और बैठक में यह भी तय किया गया कि वाल्मिकी जयंती के मौके पर पांचो मोहल्लों से शोभायात्रा निकाली जाएगी। रमेश पारछा के संचालन और एके सिकंदर पवार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में राजपाल पवार प्रधान सचिव सुरेश परदेशी, राजेश खतरी, राजन, रामदास अजीत, सतीश, दीपक, राजेन्द्र, चेतन, महेन्द्र, हरिप्रसाद, कमल बाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष वसवंत सिब्बल, आकाश, प्रेमदास, प्रदीप, अनुप, ज्वाला, कृष्ण, विजय, मुन्ना दर्शन, नितिन, आदर्श, रजत, सुमित रोहित, सागर, भीमा पवार, मुकेश, अजय आदि लोग उपस्थित रहे।