अल्मोड़ा जिले में शनिवार को टैक्सी संचालकों ने फिटनेस सेंटर में वाहनों की फिटनेस के लिए की जा रही अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए टैक्सी संचालन ठप रख हड़ताल शुरू कर दी। जिसके चलते जिलेभर की 4000 से अधिक टैक्सीयों का संचालन ठप रहा। बता दे की जिले के नगर, रानीखेत, सोमेश्वर, भतरौंजखान, भिकियासैंण, सल्ट, देघाट, स्याल्दे, लमगड़ा, दन्या सहित विभिन्न हिस्सों से नगर सहित अन्य कस्बों और मैदानी क्षेत्रों के लिए हर रोज 4000 से अधिक टैक्सी का संचालन होता है। इनमें हजारों यात्री सफर करते हैं। संचालन ठप होने से इसकी मार यात्रियों को झेलनी पड़ी। लोगों का गांवों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। यात्री टैक्सी के लिए स्टेशन में भटकते रहे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। यात्रियों ने केमू, रोडवेज स्टेशन की दौड़ लगाई। भीड़ अधिक होने से यहां भी सीट के मारामारी रही।
