
मंगलवार से शुरू हुए ट्रक संचालकों की हड़ताल के चलते मैदानी क्षेत्रों से निर्माण व अन्य सामग्री नहीं पहुंच सकी। इनमें निर्माण सरिया, सीमेंट, ईंट आदि प्रमुख हैं। जिसकी वजह से लोग परेशान रहे। अल्मोड़ा-बागेश्वर में ट्रक मालिकों और संचालकों की हड़ताल के चलते यहां करीब 650 ट्रक के पहिये जाम रहे। ट्रक से सामान लोड और अनलोड करने वाले श्रमिकों की दिहाड़ी प्रभावित हुई।
वहीं, बागेश्वर के बाजारों में सब्जियों का आंशिक संकट देखने के लिए मिला। साथ ही बीते मंगलवार को ट्रक मालिकों और संचालकों ने पुलिस विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगते हुए और अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर ट्रक का संचालन रोकते हुए लोधिया के पास नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक वे ट्रक का संचालन नहीं करेंगे।
वहीं, मैदानी क्षेत्रों से निर्माण और अन्य सामग्री जिले में पहुंचाने वाले 250 से अधिक ट्रक के पहिए जाम होने से आपूर्ति लड़खड़ा गई।