अल्मोड़ा नगर के चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द से जल्द डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। धरना स्थल पर समिति के संयोजक व निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि लंबे समय से विभिन्न संगठन डीडीए समाप्ति को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस मामले में सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कहा कि डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं किया जाता तब तक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। यहां धरना प्रदर्शन करने वालों में उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, अख्तर हुसैन, हेम चंद्र जोशी, शहाबुद्दीन, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, भारत रत्न पांडे, जगतार सिंह बाजवा, कौशल, प्रताप सिंह समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।