अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा, लेकिन जंगलों से निकला धुआं धुंध के रूप में छाया रहा। दोपहर करीब दो बजे मौमस ने अचानक एकाएक करवट बदली। कुछ ही देर में आसमान में काले-घने बादलों का जमावड़ा लग गया। काले घने बादलों ने गरज चमक के साथ बारिश का संकेत दिया, आधे घंटे तक बादलों के गरजने का सिलसिला जारी रहा। लेकिन आखिर में लोगों के हाथ निराशा लगी। कुछ ही देर में मौसम एक बार फिर सामान्य हो गया। वहीं, कसारदेवी से लगे कपड़खान में आधे घंटे तक जोरदार मेघ बरसते रहे। जिसके चलते लोगों की मुश्किल बढ़ गयी। बारिश का पानी और मलबा लोगों के घरों में घुस गया। देर शाम तक लोग घरों से मलबा और पानी निकालने में जुट रहे।