अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान क्षेत्र में मुख्य बाजार सहित आसपास के 12 से ज़्यादा गांवों में बीते एक महीने से जलापूर्ति ठप पड़ी हुई है। जिसके चलते क्षेत्र की 5000 से ज़्यादा की आबादी पानी के लिए तरस गई है। किसी तरह लोग प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं। जलापूर्ति सुचारू न होने से लोगों में जल निगम के खिलाफ खासा आक्रोश है।
इन क्षेत्रों में ठप हुई जलापूर्ति-
भतरौंजखान मुख्य बाजार सहित च्यूनी, नौघर, दंपौ, खीला, चमकोट, रानीबाग, रीची, थापल, रीठा, आगरकोट सहित 12 से अधिक गांवों में बीते एक माह से जलापूर्ति ठप है। कोसी पंपिंग पेयजल योजना बेतालघाट से जलापूर्ति न होने से क्षेत्र की बढ़ी आबादी को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। नल सूखे हैं और लोग किसी तरह अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं।