अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के मानिला, डोटियाल, सदर, टौना, कुन्हील, सैणा, ईड़ाकोट सहित 50 गांवों की प्यास बुझाने वाली मानिला-बरकिंडा पंपिंग योजना से जलापूर्ति प्रभावित है। इस पंपिंग योजना से इन गांवों की 18 हजार की आबादी पानी के लिए तरस गई है। पर्याप्त पानी लिफ्ट न होने से लोग परेशान हैं। हालात यह हैं कि तीसरे दिन नलों में कुछ लीटर पानी टपक रहा है। जिसके चलते लोग प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। व्यवस्था में सुधार न होने पर लोगों में जल निगम के खिलाफ खासा आक्रोश है।
