अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले में आज एक अप्रैल से पानी के बिल में 9 से 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर देखने को मिलेगी। महंगाई की मार सहते लोगों पर अब पानी की बढ़ी कीमतों का बोझ भी डाल दिया गया है, जिससे जनता में आक्रोश है।
एक अप्रैल से पानी की नई दरें लागू
आपको बता दें की जल संस्थान के ईई अरुण कुमार सोनी ने कहा कि फिलहाल नया टैरिफ हमें नहीं मिला है, लेकिन एक अप्रैल से पानी की नई दरें लागू कर दी जाएंगी।
कब तक सहेंगे महंगाई की मार
पानी की बढ़ी कीमत को लेकर आमजनमानस में आक्रोश है। लोगों ने कहना है की वह पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं। अब पानी की कीमत बढ़ाकर उन पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।