अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बीते रविवार 5 नवंबर को नगर पालिका सभागार में नर्सिंग महासंघ की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने पर संगठन ने आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में 1400 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती होनी है। लंबे समय बाद भी इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग में भी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। पदाधिकारियों ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सेज की भर्ती को लटकाना गलत है। महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास ने कहा कि सरकार को जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन होगा। यहां संघ के उपाध्यक्ष मनीष चौहान, सचिव आशीष राजपूत, जिलाध्यक्ष गौरव आदि मौजूद रहे।