
आज सभासदों का एक शिष्टमंडल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी से मिला जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि रानीधारा स्थित ग्रेस स्कूल के पास की दीवार अभी तक नहीं बनी है। जिस कारण से वहां पर सीवर लाइन का कार्य भी रुका पड़ा है । और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया है । कि जब तक वह दीवार नहीं बनी तब तक सीवर लाइन का काम भी पूरा होना संभव नहीं है और काम रुका पड़ा है । और आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । और कोई दुर्घटना भी वहां पर घट सकती है । अतः इस दीवार को तत्काल से बनाने के लिए कार्यवाही की जाए जिसके विषय में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बजट के अभाव के कारण कुछ दिक्कत आ रही है, लेकिन इस दीवार के निर्माण का कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरू हो जाएगा वार्ता करने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू, एन.टी.डी के सभासद सौरभ वर्मा, नामित सभासद अर्जुन बिष्ट चीमा आदि लोग उपस्थित रहे ।