अल्मोड़ा: ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय देहरादून में अखिल भारतीय सम्मेलन की 45 वीं वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान ICAR – विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कान्त को उत्तराखण्ड रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
तेरह हस्तियों को सम्मानित किया गया-
बता दें कि सम्मेलन में प्रत्येक वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में मानवता एवं शांति के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है। विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कान्त ने उत्तराखंड रत्न अवार्ड से सम्मानित होने पर इस उपलब्धि को संस्थान के प्रत्येक कार्मिक की उपलब्धि बताया है। कार्यक्रम में कुल 13 हस्तियों को सम्मानित किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड रत्न, उत्तर प्रदेश रत्न, तमिलनाडु रत्न, केरला रत्न, राष्ट्रीय रत्न व एनसीआर रत्न से सम्मानित किया गया।