जिले में शुक्रवार को सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया। अल्मोड़ा नगर के खत्याड़ी, मालकांडे, गोपालधारा, वृषमेश्वर बूथ पर दिनांक 19 अप्रैल शुक्रवार को ईवीएम में तकनीकी खराबी आने के कारण किसी बूथ में डेढ़ तो किसी में आधे घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ। जिसके चलते मतदाताओं को चटक धूप में इसके ठीक होने का इंतजार करना पड़ा।