अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज 07 अक्टूबर मंगलवार को मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परिसर में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक चलेगी इसके बाद मतगणना मतदान केंद्र पर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू कर दी जाएगी। मतगणना प्रक्रिया पूरी होते ही शाम करीब 4 बजे तक चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।