अल्मोड़ा: आज 30 मई 2023 को TIGER GROUP संगठन द्वारा जिला अस्पताल अल्मोड़ा (Dist. Hospital) के ब्लड बैंक( Blood Bank) में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का जबरदस्त संख्या में आयोजन किया गया। ब्लड बैंक कर्मचारियों के अनुसार 30 यूनिट रक्त संगठन के सदस्यों द्वारा ब्लडबैंक में जमा किया गया और 56 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कर भविष्य में रक्तदान किये जाने का संकल्प लिया गया।
रक्तदान महादान है जिससे लोगों की जान बचाई जा सकती है
टाइगर ग्रुप के सदस्य और कार्यक्रम संयोजक आशीष जोशी द्वारा रक्तदान शिविर में युवाओं से आह्वान किया गया कि, रक्तदान महादान है जिससे लोगों की जान बचाई जा सकती है और यह निस्वार्थ सेवा है। जिसके लिये समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए और प्रत्येक दो महीने में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से शरीर में रुधिर संचार भी बढ़ता है और रक्त शुद्ध होता है।
रक्तदान करने वालों में यह लोग रहे शामिल
रक्तदान करने वालों में अक्षित पाण्डे, वरुण साह, सूरज थथोला, हार्दिक वर्मा, अर्जुन बिष्ट, निखिल, भूप्पी कोरंगा, दीपक लोहनी, अभय राणा, कुनाल विष्ट, राहुल कनवाल, विवेक तिवारी, सपना बोरा, विनय रावत, पंकज जोशी, राहुल धामी, दर्पण पाण्डे, राजकमल जोशी आदि अनेक साथी मौजूद थे। साथ ही रक्तदान कार्यक्रम में रेडक्रास सोसाइटी के वर्तमान अध्यक्ष मनोज सनवाल, उपाध्यक्ष और जिला सहकारी बैंक निदेशक विनीत बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी किशन गुरुरानी (वरिष्ठ समाजसेवी) और समस्त मीडिया एवं पत्रकार बंधु मौजूद थे।