अल्मोड़ा ! वीरेंद्र जोशी को राजस्थान के टोंक में आयोजित 19वें अंतरराष्ट्रीय कलापर्व ‘क्रेयांश’ में “युवा कलारत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय कलापर्व आयोजन समिति, टोंक एवं राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम के संयोजन की जिम्मेदारी डॉ. हनुमान सिंह खरेड़ा ने निभाई।इस अंतरराष्ट्रीय कला शिविर में देश-विदेश से 450 से अधिक कलाकारों ने प्रतिभाग किया।
इनमें से अपनी विशिष्ट कला शैली और रचनात्मक अभिव्यक्ति के दम पर वीरेंद्र जोशी ने विशेष पहचान बनाई और “युवा कला रत्न सम्मान” हासिल किया।
गौरतलब है कि वीरेंद्र जोशी एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में बीएफए (फाइन आर्ट्स) के छात्र शुभम सिंह जीना के साथ इस वर्कशॉप में शामिल हुए थे।
उनकी इस उपलब्धि से अल्मोड़ा के कला जगत में उत्साह और गर्व की लहर है। स्थानीय कलाकारों, कला प्रेमियों व शिक्षकों ने वीरेंद्र को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल कला भविष्य की कामना की है।
