अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगो के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। अब ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगो को रक्त व अन्य जांचों के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जिले के नौ ब्लॉकों के अस्पतालों में आधुनिक लैब बनाने को विभाग से मंजूरी मिल गई है। यह लैब सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी। साथ ही नई मशीनें भी इन लैबों में मंगवाई जाएंगी। कई नई प्रकार की जांचें भी इनमें संभव हो सकेंगी। इन लैबों में ग्रामीणों को रक्त, रक्तचाप, मधुमेह जैसी प्रमुख जांच करने की सुविधा मिलेगी।
इन नौ ब्लॉकों के अस्पतालों में आधुनिक लैब बनाने को विभाग से मिली मंजूरी-
जिले के भिकियासैंण, चौखुटिया, धौलादेवी, द्वाराहाट, हवालबाग, लमगड़ा, स्याल्दे और ताकुला ब्लॉक के अस्पतालों में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।